कर्नाटक के मंगलुरु में अज्ञात बदमाशों ने एक बजरंग दल कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर रुप से घायल कार्यकर्ता की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.
घटना मंगलुरु के उल्लाल इलाके की है. बजरंग दल कार्यकर्ता का नाम चिरंजीवी है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम चिरंजीवी अपनी बाइक से कहीं जाने के लिए निकले थे. बाइक सवार दो बदमाश चिरंजीवी का पीछा कर रहे थे.
मौका पाते ही बदमाशों ने चिरंजीवी पर तलवार से हमला कर दिया. बदमाशों ने उनके सिर पर वार किया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले. चिरंजीवी को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. साथ ही पुलिस इस जानलेवा हमले के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.