उत्तर प्रदेश के बलिया जिला जेल में कैदियों की मारपीट का वीडियो वायरल होने के मामले में डिप्टी जेलर समेत 4 जेल कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
वहीं बलिया जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य और जेलर विनय कुमार को नोटिस जारी किया गया है. जेल अधीक्षक और जेलर के जवाब के बाद कार्रवाई होगी. डीआईजी जेल गोरखपुर की जांच रिपोर्ट पर यह एक्शन लिया गया है.
सामने आया विकास दुबे के एनकाउंटर से पहले का ऑडियो, गुड्डन त्रिवेदी से करनी थी बात
बता दें कि मारपीट के इस मामले में डिप्टी जेलर बाबूराम यादव, हेड जेल वार्डर रघुवंश सिंह सस्पेंड किए गए हैं. जेल वार्डर चंद्रशेखर और अवधेश यादव को भी सस्पेंड किया गया है.
अमेठीः आत्मदाह करने वाली महिला की बेटी बोली- पुलिस ने किया कैदी की तरह बर्ताव
कैदियों की जांच में वायरल वीडियो बनाने वाला मोबाइल भी बरामद किया गया है. तीन कैदियों ने मिलकर एक कैदी की पिटाई करते हुए मोबाइल से वीडियो बनाया था.
जिला जेल में 227 कैदी कोरोना संक्रमित
यह वीडियो उस समय सामने आया है जब बलिया जिला जेल में दो सौ से ज्यादा कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बलिया जिला जेल में पहले 48 घंटे में 160 कैदी कोरोना संक्रमित मिले थे. लेकिन जब और कैदियों की कोरोना टेस्टिंग की गई तो संक्रमित कैदियों की संख्या बढ़कर 227 हो गई, जिला जेल में 227 कोरोना संक्रमित कैदी मिलने के साथ ही एक स्टॉफ में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.