scorecardresearch
 

बेटे के बर्थडे पर लाए थे गुब्बारे, फुलाने पर लिखा मिला I Love Pakistan

किदवईनगर साइट नंबर वन निवासी अजय प्रताप सिंह अपने बेटे के जन्मदिन के लिए ये गुब्बारे खरीद कर लाए थे. पेशे से वकील अजय शहर में हिंदू समन्वय समिति युवा वाहिनी के विधिक सलाहकार भी हैं. घर में बच्चे का जन्मदिन तो क्या मनना था सब इन गुब्बारों की पहेली में ही उलझ कर रह गए.

Advertisement
X
कानपुर में मिले 'I Love Pakistan' लिखे गुब्बारे
कानपुर में मिले 'I Love Pakistan' लिखे गुब्बारे

Advertisement

शहर में एक शख्स अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए बाजार से गुब्बारों का पैकेट खरीद कर लाया. घर में सजाने के लिए जब उन्हें फुलाना शुरू किया गया तो उस पर जो लिखा था वो देखकर घर वालों के खुद ही हाथ पैर फूल गए. उन पर अंग्रेजी और उर्दू में लिखा था- 'मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं'.

दरअसल, किदवईनगर साइट नंबर वन निवासी अजय प्रताप सिंह अपने बेटे के जन्मदिन के लिए ये गुब्बारे खरीद कर लाए थे. पेशे से वकील अजय शहर में हिंदू समन्वय समिति युवा वाहिनी के विधिक सलाहकार भी हैं. घर में बच्चे का जन्मदिन तो क्या मनना था सब इन गुब्बारों की पहेली में ही उलझ कर रह गए.

जल्दी ही ये खबर बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी लग गई. घरवालों और गुब्बारों के पैकेट को लेकर तत्काल उस दुकान का रुख किया गया जहां से ये गुब्बारे खरीदे गए थे. गोविंदनगर स्थित 'सीमा प्रोविजन स्टोर' से ये गुब्बारे का पैकेट खरीदा गया था. दुकानदार को सभी ने इस तरह के गुब्बारे बेचने के लिए भला-बुरा कहना शुरू कर दिया. दुकानदार बहुत सफाई देने की कोशिश करता रहा कि वो तो कहीं और से ये गुब्बारे खरीद कर लाया है और जानता भी नहीं कि इन पर क्या लिखा है.

Advertisement

जल्दी ही इस मामले की खबर थाने में भी पहुंच गई. पुलिस ने अजय की शिकायत पर दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. अशोक वर्मा (एसपी, साउथ) के मुताबिक ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये गुब्बारे मूल रूप से कहां से आए. दुकानदार के साथ-साथ जहां जहां से भी ये गुब्बारे आए वहां हमारी टीम कार्रवाई करने जा रही है.

पुलिस की जांच में सच सामने आ ही जाएगा. लेकिन सवाल ये है कि इन गुब्बारों का स्रोत्र क्या है. क्या पाकिस्तान से इस तरह के गुब्बारे भारत ला कर बेचे जा रहे हैं?  या देश में ही स्थानीय तौर पर इस तरह के गुब्बारे बाजार में बेचने के लिए लाकर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है?  ये दोनों ही सूरतें खतरनाक है. पुलिस को जल्दी ही इस तरह के शरारती तत्वों को बेनकाब करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement