बेंगलुरु के पास खनन नगरी बेल्लारी में पुलिस ने एक नाबालिग का यौन शोषण करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई एक फोन कॉल मिलने के बाद की. नाबालिग को बंधक मजदूर बनाकर रखा गया था. उसके साथ लंबे समय से दुष्कर्म किया जा रहा था.
बेल्लारी के मुनवर इलाके में रहने वाले शेखवली ने रायचूर के एक नाबालिग लड़के को मजदूरी कराने के नाम पर अपने यहां बंधक बनाकर रखा हुआ था. बीती रात शेखवली के दोस्त वली और पाशा उसके घर आए. तीनों ने मिलकर नाबालिग युवक के साथ जबरन दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने चीख-चीख कर मदद की गुहार लगाई. उसके चीखने और रोने की आवाज़ सुनकर पास ही रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर दिया. कुछ ही देर में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को शेखवली के चंगुल से मुक्त कराया. पीड़ित से पूरी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शेखवली, वली और पाशा को गिरफ्तार कर लिया.
अब पीड़ित युवक को जिला बाल कल्याण समिति की देखरेख में रखा गया है. पुलिस अब उसके माता-पिता से सम्पर्क करने की कोशिश कर रही है.