scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडाः 100 रुपए किलो में बेच देते थे बिरयानी वालों को आवारा पशुओं का मांस, 2 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं का मांस रखने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी 100 किलो के हिसाब से बिरयानी वालों को आवारा पशुओं का मांस बेच देते थे.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं का मांस रखने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने दो बंदूक बरामद की है. साथ ही पशु काटने में इस्तेमाल होने वाले औजार और चाकू भी मिले हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रतिबंधित पशुओं के मांस को फॉरेंसिक की जांच के लिए मथुरा भेज दिया गया है. गिरफ्त में आए आरोपी आवारा पशुओं को जंगल से पकड़कर उनको मार देते थे और उसका मांस बिरयानी वालों बेच दिया करते थे.

ग्रेटर नोएडा जारचा कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर गांव में पुलिस ने 2 लोगों के घरों में छापा मारकर प्रतिबंधित मांस बरामद किया. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपी जंगलों से आवारा पशुओं को पकड़ लेते थे और फिर उनको मारने के बाद बिरयानी वालों को 100 रुपए किलो के हिसाब से बेच दिया करते थे. पुलिस के मुताबिक, आरोपी जाहिर के फ्रिज में लगभग 20 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस मिला. इसके अलावा गन व जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए.

Advertisement

सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपने दूसरे साथ के बारे में बताया. उसका दूसरा साथी याकूब उसके घर के पास ही रहता था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए याकूब के घर दबिश दी. इस दौरान उसके घर से करीब 10 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ. साथ ही एक बंदूक और आवारा पशु काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए गए.

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उनसे पता किया जा रहा है कि अब तक वे ऐसी कितनी वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद क्लियर हो पाएगा कि बरामद मांस किस जानवर का था. अभी तक की जांच में मांस प्रतिबंधित पशु का लग रहा है.

4 साल पहले इकलाख की हुई थी हत्या

बता दें कि चार साल पहले बिसाहड़ा गांव में गोकशी की सूचना पर भीड़ ने इकलाख नाम के शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद जमकर राजनीति हुई थी. यह मामला आज भी कोर्ट में विचाराधीन है. हालांकि नूरपुर में ऐसी घटना की आशंका हो सकती थी, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पहले ही आरोपियों को धर दबोचा.

 

Advertisement
Advertisement