महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने एक व्यापारी से 1.12 करोड़ रपये मूल्य के पुराने नोट बरामद किए हैं. ये सारे नोट 500 और 1000 के प्रतिबंधित नोट थे. व्यापारी इन नोटों को बदलने की फिराक में था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे नकदी समेत धर दबोचा.
पुणे के लश्कर थाने के पुलिस निरीक्षक ने बताया कि व्यापारी भरत शाह अपने कथित बिना हिसाब के नोटों को किसी एजेंट के जरिए 25 फीसदी के कमीशन पर बदलवाना चाहता था. इसके लिए वह कई लोगों से बातचीत कर रहा था. इसी सिलसिले में उसने किसी से मुलाकात करने की योजना बनाई थी.
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली कि शाह शुक्रवार की सुबह नकदी बदलवाने के लिए एमजी रोड पर कुछ लोगों से मिलने की योजना बना रहा है. बाद में जाल बिछाया गया और शाह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने 22 हजार 444 रपये मूल्य के 500-500 रूपये के नोट और 1000 -1000 रूपये के 28 विमुद्रीकृत नोट उसके पास से बरामद किए हैं. यद्यपि शाह दावा कर रहा है कि उसके पास से जब्त नकदी उसकी बचत है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि यह बिना हिसाब की संपत्ति है, जिसे वह बदलना चाहता था.
पुलिस के मुताबिक शाह के खिलाफ कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है लेकिन आयकर विभाग को जब्त नोटों के बारे में जानकारी दे दी गई है. बुधवार को अपराध शाखा के अधिकारियों ने एक प्रापर्टी ब्रोकर के पास से 1.11 करोड़ रपये मूल्य की बिना हिसाब की नकदी जब्त की थी. वह भी इसी नोटों को तब्दील करवाना चाहता था.