वाराणसी में सोमवार को हुए बवाल के मामले में पुलिस ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक अजय राय को गिरफ्तार कर लिया. उन पर भीड़ को उकसाने का आरोप है. एसएसपी आकाश कुलहरी ने बताया कि अजय राय को IPC की धारा 147, 148 और 149 के तहत गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पुलिस इस संबंध में 50 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
Varanasi Ganesha idol immersion issue: Cong MLA Ajay Rai arrested by Police in connection with yesterday's violence pic.twitter.com/mP1eeS4Xqw
— ANI (@ANI_news) October 6, 2015
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर को संतों पर हुए लाठीचार्ज के बाद अन्याय प्रतिकार यात्रा का आह्वान किया गया था. इस यात्रा के दौरान गोदौलिया चौराहे पर पुलिस और पब्लिक के बीच हुई झड़प ने विकराल रूप धारण कर लिया था.
यात्रा में चल रहे लोगों ने वाहनों और दुकानों में आग लगा दी थी. और पुलिस के पर जमकर पथराव भी किया गया था. इस दौरान कई पुलिस वालों को भी भीड़ ने निशाना बनाया था. घटना के बाद वाराणसी में प्रशासन ने कुछ घंटों के लिये कर्फ्यू भी लगाया था.