यूपी के बांदा जिले में एक दलित छात्रा के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है. जहां वारदात के बाद पकड़े गए आरोपी युवक ने ज़हर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिस फौरन आरोपी को अस्पताल ले गई. सही वक्त पर उपचार मिलने की वजह से उसकी जान बच गई.
घटना बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र की है. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि निकटवर्ती गांव की निवासी एक नाबालिग छात्रा शौच के लिए खेत में गई थी. तभी वहां पहले से मौजूद कुलदीप नामक युवक ने लड़की को पकड़ लिया और उसके साथ बलात्कार किया.
आरोप ये भी है कि आरोपी युवक ने घटना के दौरान अपने मोबाइल फोन से लड़की का अश्लील वीडियो भी बनाया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस बीच लड़की की चीख पुकार सुनकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग उसकी मदद के लिए पहुंचे और आरोपी युवक को धर दबोचा.
मामला समझते ही लोगों ने पहले आरोपी युवक कुलदीप की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को मौके पर बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया. इसी दौरान न जाने कब पकड़े गए युवक ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिस उसे लेकर फौरन अस्पताल पहुंच गई और उसका उपचार शुरू हो गया.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. हर पहलू से केस की जांच की जा रही है. लड़की को भी मेडिकल कराए जाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.