scorecardresearch
 

NIA ने लश्कर आतंकी को गिरफ्तार किया, कई नेता थे निशाने पर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बंगलुरू और हुबली में प्रमुख धार्मिक नेताओं, राजनीतिज्ञों और पत्रकारों को निशाना बनाने की साजिश में शामिल एक आतंकवादी को मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आतंकी का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है.

Advertisement
X
आतंकवादी की गिरफ्तारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई
आतंकवादी की गिरफ्तारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बंगलुरू और हुबली में प्रमुख धार्मिक नेताओं, राजनीतिज्ञों और पत्रकारों को निशाना बनाने की साजिश में शामिल एक आतंकवादी को मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आतंकी का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है.

एनआईए की तरफ से बताया गया कि 57 वर्षीय असादुल्लाह खान इस आपराधिक साजिश में उसकी भूमिका को लेकर वांछित चल रहा था. एनआईए उसे विशेष अदालत में पेश करके उसकी पुलिस हिरासत मांग सकती है.

एनआईए ने कहा कि खान इस मामले में साल 2012 में दर्ज हुए एक केस में वांछित था. एनआईए ने यह मामला एक सूत्र से प्राप्त जानकारी के आधार पर दर्ज किया था.

एनआईए को जानकारी मिली थी कि महाराष्ट्र के बीड़ का रहने वाला एक व्यक्ति भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमले करने वाले लश्कर जैसे आतंकी संगठनों के लिए अमोनियम नाइट्रेट समेत विस्फोटक सामग्री जुटा रहा था.

इनपुट- भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement