दिल्ली के राजोरी गार्डन में पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम से एक खास तरीके से पैसे निकालता था. पैसे एटीएम से तो निकल जाते, लेकिन अकाउंट से शो नहीं होते थे. पुलिस ने आरोपी के पास से 8 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. उनको लगता है कि इसने और भी कई बैंकों को ऐसे ही चूना लगाया होगा.
नाम- दिनेश कुमार लाल
पेशा- ऑडिटर
एजुकेशन- एमबीए
पुलिस की गिरफ्त में आए शख्स का नाम दिनेश कुमार लाल है. उसने एमबीए की डिग्री हासिल की हुई है. एक प्राइवेट कंपनी में बतौर ऑडिटर के तौर पर काम करता है. उसका काम बैंक एटीएम में कैश जमा कराना था. दिनेश ने यूट्यूब पर एटीएम से पैसे निकलने का एक ऐसा शातिर तरीका खोज निकाला, जिसको जान कर पुलिस के भी होश उड़ गए.
उस नायाब तरीके से उसने बैंक को हजारों में नहीं बल्कि पूरे 21 लाख रुपये का चूना लगा दिया. दरअसल दिनेश एटीएम के सेंसर को धोखा देता था. पिछले 8 महीने में 200 से ज्यादा बार ट्रांजेक्शन की और हर बार पैसे निकालकर उसे डिक्लाइन करवा देता था. राजोरी गार्डन के यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक के ऑडिट में 21 लाख की गड़बड़ी सामने आई.
इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई. सीसीटीवी के जरिये पुलिस दिनेश तक पहुंच गई. उससे जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने सारा राज खोल दिया. पुलिस ने दिनेश के पास से 8 एटीएम कार्ड बरामद कर लिए हैं. पुलिस को लगता है कि इसने और भी कई बैंकों को इसी तरह चूना लगाया होगा. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.