scorecardresearch
 

1 करोड़ 32 लाख रुपये के कालेधन के साथ बैंक मैनेजर गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर में एक बैंक का मैनेजर एक करोड़ 32 लाख रुपये कालेधन के साथ गिरफ्तार हुआ है. अलवर के किशनगढ़बास पुलिस की नाकेबंदी के दौरान तीन गाड़ियों से यह रकम जब्त की गई है. गाड़ी में अरबन कोपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अशोक जोशी भी मौजूद थे. पुलिस ने तुरंत आयकर विभाग को सूचित कर दिया. आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
राजस्थान के अलवर की घटना
राजस्थान के अलवर की घटना

राजस्थान के अलवर में एक बैंक का मैनेजर एक करोड़ 32 लाख रुपये कालेधन के साथ गिरफ्तार हुआ है. अलवर के किशनगढ़बास पुलिस की नाकेबंदी के दौरान तीन गाड़ियों से यह रकम जब्त की गई है. गाड़ी में अरबन कोपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अशोक जोशी भी मौजूद थे. पुलिस ने तुरंत आयकर विभाग को सूचित कर दिया. आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, अलवर के किशनगढ़बास पुलिस की नाकेबंदी के दौरान तीन गाड़ियों में एक करोड़ 32 लाख 43 हजार रुपए जब्त हुए. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि रुपये को एडजेस्ट करने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. कार में बैग में पांच सौ और एक हजार रुपये भरे हुए थे. पुलिस को शक ना हो इसलिए उन गाड़ियों में 12 महिलाओं को भी बैठाया गया था.

थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान देर रात तीन गाड़ियां जा रही थी. इनमें महिलाएं बैठी हुई थी. गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें बैठे लोग हड़बड़ाने लगे. इसके बाद पुलिस को शक हो गया. जांच की गई तो 6 बैगों में 500 और 1000 रुपये के नोट भरे हुए थे. पुलिस ने तुरंत आयकर विभाग को सूचित कर दिया. अधिकारियों ने मौके से कालाधन जब्त कर लिया.

कालाधन साबित होने पर पुलिस ने अलवर अरबन कॉपरेटिव बैंक के ब्रांच मैनेजर दीपक कुमार और उसके साथी शशि मोहन को मनुमार्ग स्थित एक होटल से गिफ्तार कर लिया है. इनके पास बैंक की पासबुक, 90 चेकबुक, कई सिमकार्ड, लोगों की आईडी, फोटो और बैंक के दस्तवेज बरामद किए गए. पुलिस को आशंका है कि बैंक कमर्चारी और पदाधिकारी ब्लैक मनी को सफेद करने में लगे है.

Advertisement
Advertisement