scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: लोन के बदले किसान की पत्नी से सेक्स की डिमांड, बैंक मैनेजर फरार

बैंक के चपरासी मनोज चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया गया है. किसान की पत्नी ने मैनेजर के साथ मोबाइल पर हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

महाराष्ट्र के बुलढाड़ा में बैंक मैनेजर द्वारा एक किसान की पत्नी से लोन के बदले सेक्स की डिमांड करने का मामला सामने आया है. किसान की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बैंक मैनेजर की तलाश शुरू कर दी है. बैंक के चपरासी मनोज चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया गया है. बैंक मैनेजर और बैंक के चपरासी दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. किसान की पत्नी ने मैनेजर के साथ मोबाइल पर हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है.

पुलिस के मुताबिक, बुलढाड़ा में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के मैनेजर राजेश हिवासे की तलाश के लिए पुलिस टीमें वर्धा और नागपुर भेजी गई हैं. नागपुर और वर्धा में आरोपी बैंक मैनेजर का घर है.

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता किसान परिवार बुलढाणा ज़िले के मलकापुर तहसील में पड़ने वाले दताला गांव का रहने वाला है. किसान दंपति बीज और बुआई के लिए कृषि लोन लेने बैंक की दाताला शाखा पहुंचे. कागज़ात की जांच करने के बाद मैनेजर ने अपना मोबाइल नंबर किसान को दे दिया.

Advertisement

इसके बाद मैनेजर ने किसान के घर बैंक के चपरासी मनोज चव्हाण को भेजा. मनोज ने किसान की पत्नी को मैनेजर से फोन पर बात करने को कहा. फोन पर मैनेजर ने किसान की पत्नी से कहा कि अगर उसे लोन चाहिए तो उसके साथ सेक्स करना होगा.

जानकारी के मुताबिक, बैंक मैनेजर ने सोमवार को फोन कर सेक्स की डिमांड की थी, जिसके बाद किसान की पत्नी ने गुरुवार को पुलिस में केस दर्ज करवाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के आला अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है.

दरअसल मामले ने तब और तूल पकड़ लिया, जब लोन के बदले सेक्स की डिमांड की बात से बौखलाए 'स्वाभिमानी किसान संगठन' के कार्यकर्ताओं ने बैंक की दाताला शाखा के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारी किसानों ने बैंक में तोड़फोड़ भी की और बैंक की इमारत पर ही कालिख पोत दी. मलकापुर ग्रामीण पोलिस ने प्रदर्शन कर रहे कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है.

Advertisement
Advertisement