यूपी के गोरखपुर में मंगलवार रात बाइक सवार बदमाशों ने सेंट्रल बैंक आफ
इंडिया के रीजनल मैनेजर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. इस मामले में
फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस हर
पहलू की छानबीन कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से संत कबीरनगर निवासी दीनानाथ यादव गोरखपुर में सेंट्रेल बैंक आफ इण्डिया में बतौर रिजनल मैनेजर तैनात थे. वह अपनी पत्नी और बेटों के साथ शाहपुर के अशोक नगर में रहते थे.
बताया जाता है कि मंगलवार की रात दीनानाथ अपनी इंडिगो कार से घर जा रहे थे. घर के पास एक मोड़ पर तीन बाइक सवार असलहाधारी बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियां लगने से वह लहुलूहान होकर कार में ही गिर पड़े.
अचानक गोलियों की आवाज सुन लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले तो हमलावर वहां से फरार हो गए. इसके बाद घायल दीनानाथ को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया. वहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
हत्या की खबर पाकर मौके पर एसएसपी सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए. छानबीन के बाद दीनानाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी है.