दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक बैंक मैनेजर पर उसी बैंक में काम करने वाली एक महिला सहकर्मी ने रेप का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस में शिकायत करने की बात पर बैंक मैनेजर उन्हें अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकियां भी देता था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता गुड़गांव के पालम विहार इलाके में स्थित एक नामी मल्टीनेशनल बैंक में काम करते हैं. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी शादी का झांसा देकर पिछले एक साल से उसका रेप करता रहा. पुलिस में जाने की बात पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा.
इतना ही नहीं आरोपी विवाहित है, लेकिन पीड़िता को झांसा देने के लिए उसने अपनी पत्नी के साथ तलाके फर्जी पेपर्स तक का सहारा लिया. पीड़िता के मुताबिक, आरोपी बैंक मैनेजर पिछले एक साल से दफ्तर के अंदर ही उसके साथ छेड़खानी करता रहा और विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी भी देता था.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि छेड़छाड़ करीब एक साल पहले शुरु हई. पीड़िता करीब एक साल पहले ही ट्रांसफर होकर बैंक की इस शाखा में आई थी. पीड़िता ने बताया कि पालम विहार की बैंक शाखा में ज्वाइन करने के बाद से ही आरोपी मैनेजर ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब पीड़ित लड़की ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो मैनेजर ने उसे नौकरी से निकालने की धमकी दे दी.
लड़की ने पुलिस से कहा कि फिर भी वो डरी नहीं और बड़े अधिकारियों से शिकायत की बात कह दी. इसके बाद बैंक मैनेजर का रवैया बदल गया. वो छेड़छाड़ करने की बजाय पीड़िता को अपने प्यार में फंसाने की कोशिश करने लगा. इसके लिए उसने लड़की को अपनी पत्नी के साथ झूठा तलाक का पेपर भी दिखा दिया.
पीड़िता के मुताबिक, तलाक के पेपर देखकर वह कुछ दिनों बाद आरोपी के झांसे में आ गई. पीड़िता को लगा कि पत्नी से तलाक के बाद आरोपी बैंक मैनेजर उससे शादी कर लेगा. लेकिन पीड़िता को यह बात बाद में समझ में आई कि बैंक मैनेजर सिर्फ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था.
पीड़िता के मुताबिक, शादी का झांसा देकर आरोपी मैनेजर ने कई महीने तक उसका शारीरिक शोषण किया. पीड़िता जब शादी की बात करती तो मैनेजर किसी ना किसी बहाने बात को टाल देता. फिर पीड़ित को समझ में आ गया कि मैनेजर ने उसका इस्तेमाल किया है.
लेकिन हद तो तब हो गई जब पीड़िता ने उसे कहा कि वो पुलिस में जाएगी तो आरोपी मैनेजर ने उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली. लेकिन पीड़िता पालम विहार थाने पहुंच गई और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी.