नोएडा के सेक्टर-1 में लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के दो गार्ड की हत्या कर दी. बैंक के गार्ड देर रात बैंक के बाहर सिक्योरिटी में तैनात थे. हमलावरों ने बैंक लूटने की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया. हालांकि बैंक लूट का प्रयास विफल रहा.
Noida: Two security guards of Punjab National Bank in Sector 1 died after being attacked by unidentified criminals during an attempt to loot the bank today. The loot attempt was thwarted.
— ANI UP (@ANINewsUP) September 21, 2018
पुलिस मौके पर मौजूद है. बदमाशों ने तेज़ धारदार हथियार से गार्ड के सिर पर चोट मारकर की हत्या की. सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. आगे की जांच जारी है.
बताया जा रहा है कि मृतक गार्ड मुद्रिका और मुकेश रात की ड्यूटी में तैनात थे. तभी गार्ड की ड्रेस पहनकर हथियारबंद दो बदमाश, गार्ड रूम में पहुंचे और स्ट्रॉन्ग रूम की चाबी ढूंढने लगे लेकिन जब वे इसमें नाकाम रहे तो बदमाशों ने दोनों गार्ड पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. हमले में दोनों गार्ड लहुलूहान होकर वहीं गिर पड़े.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है. फिंगर प्रिंट इकट्ठा किए जा रहे हैं. अजय पाल शर्मा, एसएसपी, नोएडा ने बताया कि हमलावर बैंक में लूट को अंजाम देने के लिए आए थे. हालांकि बैंक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के कारण वे वारदात को अंजाम नहीं दे पाए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है, ताकि बदमाशों को सलाखों के पीछे लाया जा सके.