सिखों की पवित्र पुस्तक को अपवित्र करने के मामले में गिरफ्तार एक महिला की मंगलवार को लोगों ने पिटाई कर दी. पुलिस मामले की जांच के संबंध में महिला को वहां ले गई थी. किसी तरह पुलिस टीम आरोपी महिला को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर ले गई.
पुलिस आयुक्त परमराज सिंह उमरानंगल ने बताया कि जांच के मामले में पुलिस की एक टीम आरोपी बलविंदर कौर को मौके पर लेकर आई थी. उसे देखते ही गांव वालों ने उस पर हमला कर दिया. उनकी पिटाई शुरू कर दी. बाद में पुलिस ने उसे बचा लिया.
बताते चलें कि गांव के ही गुरुद्वारा में सेवा कर रही कौर को ग्रंथी के साथ पुस्तक के अपवित्र करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. कौर और सिकंदर सिंह को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया था. वहां से उसे दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.