उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ चलती बस में छेड़छाड़ किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां बस में अश्लील गाना बजाने से रोकने पर कॉन्स्टेबल के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ की गई.
यह मामला बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाने में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल से जुड़ा है. यूपी पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल बीती 30 सितंबर को छुट्टी लेकर सादे कपड़ों में अपने घर लखनऊ जा रही थी. वह रोडवेज की एक बस में सवार हो गई. बस में अश्लील गाने बज रहे थे. महिला कॉन्स्टेबल ने इसका विरोध करते हुए बस चालक को गाना बंद करने के लिए कहा.
बस यही बात महिला कॉन्स्टेबल के लिए मुसीबत बन गई. सफर के दौरान बस ड्राइवर और कंडक्टर उससे छेड़छाड़ करने लगे. उनकी यह हरकत देखकर बस में सवार अन्य यात्रियों और महिला कॉन्स्टेबल ने शोर मचा दिया. महिला कॉन्स्टेबल की हिम्मत और अन्य सवारियों के विरोध से एक बड़ी घटना टल गई.
महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि बस के दो चालकों और कंडक्टर ने उसकी इज्जत लूटने की कोशिश की और विरोध करने उसके साथ मारपीट भी की. पीड़िता को परेशान देखकर बस में सवार बाकी यात्रियों ने इसका विरोध किया तो उन तीनों ने यात्रियों को भी मारने की धमकी दे डाली.
तीनों की खराब नीयत देखकर महिला कॉन्स्टेबल और यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिस पर ड्राइवर ने बस को तेज रफ्तार में चलाकर पलटने की धमकी दी. तभी एक जगह बस रुकने पर महिला कॉन्स्टेबल बस से उतरकर नगर कोतवाली जा पहुंची और थाने जाकर आपबीती सुनाई.
पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए बस चालक बृजेश, शाहिद और कंडक्टर हरिओम को नामजद कर लिया. इसके बाद बस को सीज कर दोनों आरोपी चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जबकि बस कंडक्टर हरिओम फरार हो गया. पुलिस उसे तलाश कर रही है.