उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो जानवरों की चर्बी से नकली देशी घी बनाकर कई जिलों में बेच रहा था. पुलिस ने मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया.
बाराबंकी पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि जिले में नकली देशी घी का कारोबार धडल्ले के साथ चल रहा है. जिले के पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने मामले को गंभीरता से लेकर एक टीम बनाई और इस गिरोह का पर्दाफाश करने का आदेश जारी कर दिया. तभी पुलिस इस गिरोह के पीछे लगी थी.
मंगलवार की देर रात पुलिस ने जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर इलाके में एक घर पर छापा मारा. जहां नकली घी बनाने की फेक्ट्री संचालित की जा रही थी. पूरे कमरे में बदबू फैली थी. एक तरफ भट्टी जल रही थी तो दूसरी तरफ तैयार नकली घी भी रखा था. पुलिस को मौके से भारी मात्रा में जानवरों की चर्बी बरामद हुई.
चर्बी के अलावा मौके से डालडा घी के पैकेज, तेल और कई उपकरण बरामद हुए. इसके साथ ही पुलिस ने मौके पर मौजूद गिरोह के 6 लोगों को दबोच लिया. छानबीन में पता चला कि यह मकान सुरेश तिवारी नामक एक व्यक्ति का है. जो मौके से फरार बताया जा रहा है.
एसपी अब्दुल हमीद ने बताया कि मौके पर बरामद नकली देशी घी और सामान को सील कर दिया गया है. इससे पहले एफएसडीए की टीम ने नकली घी के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि जानवरों की चर्बी से बनने वाला यह नकली देशी घी ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर देशी घी के नाम पर बेचा जाता था.
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने पिछले सात महिने में करीब 5 क्विंटल से ज्यादा नकली देशी घी बाराबंकी और आस-पास के जिलों में बेच दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल थे.