मध्य प्रदेश की एक अदालत में जज के सामने ही पेशी के दौरान दो हत्या आरोपियों पर एक हमलावर ने दनादन गोलियां बरसा दीं. वहां का मंजर बिल्कुल किसी फिल्म जैसा था. घटना बड़वानी जिले की है. गोलियों की आवाज से पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. दोनों घायल आरोपियों को सेंधवा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना के बाद कोर्ट परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया. हमलावर को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. हमले में इस्तेमाल की गई गन भी पुलिस ने बरामद कर ली.
सेंधवा के कोर्ट परिसर में इंदौर से दो हिस्ट्रीशीटर आरोपियों, गोपाल जोशी और संतोष शुक्ला को गुरुवार को पेशी के लिए लाया गया था. दोनों संजय झवर हत्याकांड के आरोपी हैं. जज के सामने ही मौजूद एक शख्स ने गोपाल और संतोष पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. बब्बू नाम के हमलावर ने 5 गोलियां चलाईं.
ये सब देखकर वहां मौजूद सभी लोग सकते में आ गए. लेकिन कोर्ट के मुंशी थान सिंह चौहान ने हिम्मत दिखाते हुए गोलियां चलाने वाले बब्बू पर तत्काल काबू पा लिया.
बड़वानी के एसपी प्रशांत खरे ने बताया कि जांच के बाद ही बताया जा सकेगा कि हमला क्यों किया गया. हमलावर बब्बू सेंधवा का ही निवासी है. एसपी के मुताबिक प्रथम दृष्टया ये आपसी रंजिश का मामला लग रहा है लेकिन जांच के बाद ही असली वजह साफ हो पाएगी.