उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सिरौली खण्ड विकास समिति की एक महिला सदस्य के पति को तीन लोगों ने गोली मार दी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
बरेली के पुलिस अधीक्षक (देहात) बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गुलड़िया गांव में बीडीसी सदस्य राखी का पति मंजू सिंह बुधवार को किसी काम के लिए घर से निकला था. रास्ते में गुलड़िया तिराहे के पास तीन लोगों ने उसे घेरकर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
एसपी ने बताया कि इस वारदात से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस का विरोध किया और मृतक की लाश पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है.
इस संबंध में मृतक मंजू के ताऊ के बेटे अजरुन सिंह चौहान और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस के मुताबिक चौहान का कुछ दिन पहले मंजू से झगड़ा हुआ था. उस वक्त मंजू ने चौहान की पिटाई कर दी थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच रंजिश चल रही थी.
आरोपी अजरुन चौहान और उसके साथ अभी फरार हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.