राजस्थान के दौसा जिले में बदमाशों ने एक बैंककर्मी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हत्या का यह मामला दौसा के मंडावर थाना इलाके का है. जहां बडौदा बैंक में काम करने वाला राम सिंह यादव बैंक की बिल्डिंग के पीछे ही किराए के कमरे में रह रहा था.
बीता रात जब राम सिंह अपने कमरे में मौजूद था, तभी दो अज्ञात बदमाश उसके घर में घुस आए और उन्होंने चाकू से हमला करके बैंक कर्मचारी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
मंडावर थाने के एसएचओ ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने बडौदा बैंक के भवन के पीछे किराये पर रहने वाले बैंककर्मी राम सिंह यादव के कमरे में घुस कर चाकू से वार किये, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस को इस वारदात की सूचना मुखबिर से मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार राम सिंह यादव की हत्या के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक प्लास बरामद किया है.
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस के अनुसार वारदात में एक से अधिक बदमाश शामिल होने के सबूत मिले हैं.