पंजाब के बटाला जिले में दहेज लोभी एक पति और सास ने बहू को पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में मृतका की मां ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
यह वारदात जिले के फतेहगढ़ चूड़ियां इलाके की है. यहां रहने वाले 29 वर्षीय बिक्रमजीत सिंह का विवाह अमृतसर के आदर्श नगर की निवासी 25 वर्षीय नीतू कौर के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही नीतू को दहेज के लिए प्रताडित किया जा रहा था.
बीती रात नीतू के पति बिक्रमजीत सिंह और सास रघुबीर कौर ने नीतू की जमकर पिटाई की. वह लगातार चीखती चिल्लाती रही. रहम की भीख मांगती रही. लेकिन दोनों मां बेटे उसे तब तक पीटते रहे तब तक वह बेहोश नहीं हो गई. थोड़ी देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया.
मामले की शिकायत नीतू की मां परमजीत कौर ने पुलिस को दी. महिला की शिकायत पर फतेहगढ चूड़ियां पुलिस ने बिक्रमजीत सिंह और रघुबीर कौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मृतका नीतू के पति बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसकी सास रघुबीर कौर अभी भी फरार है. पुलिस उसे तलाश कर रही है.
इनपुट- भाषा