बठिंडा पुलिस ने एक पंजाबी गायक के खिलाफ एक नाबालिक लड़की से बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है. बठिंडा के सिविल लाइंस पुलिस थाने में पीड़िता की बुआ ने मामला दर्ज कराया है. अभी तक आरोपी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
थाने दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरोपी गायक पीड़िता को फुसलाकर तलवंडी भाई नामक जगह पर लेकर गया, जहां उसने कथित तौर पर नाबालिग के साथ रेप किया. पीड़ित लड़की की उम्र 16 वर्ष के आसपास है. वह आरोपी गायक के साथ गाने वाली एक गायिका की रिश्तेदार बताई जा रही है.
पीड़िता के परिवार वालों ने 21 अक्टूबर को पुलिस थाने में शिकायत दी थी, लेकिन बुधवार देर शाम को पीड़िता का मेडिकल होने के बाद ही मामला दर्ज किया गया.
उधर, आरोपी गायक उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से फरार है. उसके घर पर ताला लगा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि आरोपी गायक खुद पर लगे आरोपों से इनकार कर रहा है. उसका कहना है कि उसके खिलाफ लगे सभी आरोप निराधार हैं.