scorecardresearch
 

फतेहपुर में बीडीसी प्रत्याशी के पति की गोली मारकर हत्या

यूपी के फतेहपुर में बुधवार की रात नलकूप में सोते समय अज्ञात बदमाशों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) प्रत्याशी के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
मृतक के पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज
मृतक के पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज

यूपी के फतेहपुर में बुधवार की रात नलकूप में सोते समय अज्ञात बदमाशों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) प्रत्याशी के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
 
थानाध्यक्ष ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि जयसिंहपुर गांव में की रहने वाली नीलम यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) का चुनाव लड़ रही है. उनका पति वीरन यादव (30) बुधवार की रात अपने निजी नलकूप में सोने गया हुआ था, सुबह जब वह नहीं लौटा तो पत्नी वहां पहुंची.

उन्होंने बताया कि वीरन का शव चारपाई से नीचे खून से लथपथ पड़ा हुआ था. उसकी कनपटी और सीने में गोली लगने के निशान हैं. इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement