अब अगर छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं. ये सबक भुवनेश्वर की कुछ लड़कियों ने मनचलों को दे दिया है. उनके साथ कुछ लड़के छेड़खानी कर रहे थे. उन लड़कियों ने लड़कों की ऐसी धुनाई कर दी कि आधे तो भाग खड़े हुए, आधे अस्पताल पहुंच गए और आधे हवालात पहुंच गए. पुलिस इस मामले की जांच करते हुए फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
लड़कियों के मुताबिक, बुधवार को वो दुर्गा पंडाल देखने गई थीं. वहीं इन जैसे 20 आवारा लड़कों ने लड़कियों को छेड़ना शुरू कर दिया. शुरू में तो लड़कियों ने इनकी हरकतों और फिकरेबाज़ी को नज़रअंदाज़ किया, लेकिन जब लड़कों ने हदें पार करनी शुरू कर दी, तो फिर कराटे चैंपियन इन लड़कियों ने सबको ठीक से सबक सिखाया. उनकी जमकर पिटाई की.
जानकारी के मुताबिक, 10 लड़के तो वहां से भाग खड़े हुए. 5 लड़के पिटाई में इस कदर घायल हुए कि अस्पताल जा पहुंचे. लड़कियों ने 5 लड़कों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सभी लड़कियां भुवनेश्वर के उत्कल कराटे स्कूल की स्टूडेंट हैं. अपनी हिफाज़त के हर दाव-पेंच की चैंपियन हैं. लड़कियां अब अबला नहीं हैं. वो ऐसे शोहदों को सबक सिखाना खूब जानती हैं.