उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक लड़के ने हिंदू बनकर सोशल साइट पर 17 साल की लड़की से दोस्ती की. फिर घर ले जाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाया और रेप किया. साथ ही इसका वीडियो बना लिया और धर्म परिवर्तन करने की धमकी देकर निकाह कर लिया. गर्भवती होने पर अबॉर्शन करा दिया और उसे गुजरात में ही छोड़कर फरार हो गया.
पीड़िता ने बताया कि खखरेरू थाना का रहने वाला राशिद खान मुझसे फेसबुक पर दोस्ती की थी. फिर एक दूसरे से मिलने जुलने लगे. एक दिन मुझे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया. फिर मेरे साथ जबरदस्ती किया और कुछ फोटो और वीडियो बना लिया. इसके बाद फिर मुझे ब्लैकमेल करने लगा. मुझसे पैसे की मांग की. मैं घर से पापा का चार लाख रुपये पैसा लेकर दे दिया.
प्रेग्नेंट होने पर जबरदस्ती किया मेरा धर्म परिवर्तन
फिर राशिद ने ब्लैकमेल करने लगा. मैं उसके घर पर गई और उसके मां-बाप सारी बातें बताई. इसके बाद उसके घर वालों ने दो साल पहले मुझे समझाकर बेटे के साथ गुजरात भेज दिया. वहां प्रेग्नेंट होने पर जबरदस्ती मेरा धर्म परिवर्तन कराया और मेरा नाम सपना से माही खान रख दिया. अब उसके घर वाले दहेज की मांग कर रहें हैं.
पीड़िता का यह भी आरोप है कि एसपी के पास गया था, तो उन्होंने कहा कि आप गुजरात जाइए. घटना वहां हुई है. मैंने बोला शुरुआत मेरी यहां से हुई है. एसपी ऑफिस में कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहां से बोलते हैं सीओ ऑफिस जाओ. वहां जाते हैं, तो बोलते हैं थाने जाओ. वहां जाओ तो भगा देते हैं. कहीं इंसाफ नहीं मिल रहा है.
पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई करने के दिए निर्देश- सीओ
वहीं, सीओ खागा संजय सिंह ने फोन पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इस मामले में स्थानीय पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है.