scorecardresearch
 

पपला कांड में पकड़े गए 16 बदमाश, पुलिस ने अर्धनग्न कर शहर में निकाला जुलूस

राजस्थान पुलिस ने अपराधियों को अर्धनग्न कर और हथकड़ी लगाकर बीच शहर में उनका जुलूस निकाला. कुछ दिनों पहले अलवर जिले के बहरोड़ में अपराधी थाने पर एके-47 से हमला कर खूंखार अपराधी पपला गुर्जर को छुड़ा ले गए थे.

Advertisement
X
पुलिस ने 16 अपराधियों की निकाली शिनाख्त परेड
पुलिस ने 16 अपराधियों की निकाली शिनाख्त परेड

Advertisement

  • पुलिस ने 16 अपराधियों की निकाली शिनाख्त परेड
  • पुलिस ने कहा- इससे अपराधियों को मिलेगा सबक

राजस्थान पुलिस ने अपराधियों को अर्धनग्न कर और हथकड़ी लगाकर बीच शहर में उनका जुलूस निकाला. कुछ दिनों पहले अलवर जिले के बहरोड़ में अपराधी थाने पर एके-47 से हमला कर खूंखार अपराधी पपला गुर्जर को छुड़ा ले गए थे. पुलिस तमाम कोशिशों के बावजूद पपला गुर्जर को पकड़ नहीं पाई है जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने पकड़े गए पपला के साथियों को अर्धनग्न कर पूरे शहर में जुलूस निकाला.

एसपी भिवाड़ी की मौजूदगी में बदमाशों के बहरोड़ क्षेत्र में फैल रहे आतंक और लोगों के मन से डर निकालने के उद्देश्य से शिनाख्त परेड निकाली गई. पुलिस ने 16 अपराधियों की शिनाख्त परेड के नाम पर बदमाशों को फिल्मी स्टाइल में परेड कराई. इसमें उन्हें अर्द्धनग्न कर 2 किलोमीटर तक जुलूस निकाला गया. इसके बाद बहरोड़ थाने पहुंच कर शिनाख्त परेड कराई गई है.

Advertisement

बदमाशों को शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घुमाया गया. इस दौरान हथियारबंद जवान मौजूद रहे. जानकारी के मुतबिक बहरोड़ क्षेत्र में आये दिन बदमाशों के आतंक को देखते हुए पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकाला है. इस जुलूस से पुलिस ये संदेश दे रही है कि जो भी बदमाश ऐसा करेगा उसका यही हाल होगा, जो पपला कांड में पकड़े गए बदमाशों का हुआ है.

अलवर जिले के बहरोड़ थाने में हरियाणा के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को एके-47 से थाने पर हमला कर भगा ले गए थे. पपला गुर्जर को भगाने में सहयोग करने वाले 16 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है.

सभी बदमाशों को बहरोड़ स्कूल ग्राउंड से सड़क के रास्ते बहरोड़ थाने तक ले जाया गया. इसको पुलिस ने शिनाख्त परेड नाम दिया है. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर ने कहा,  'इस मामले में पुलिस और जांच एजेंसी एसओजी ने आज शिनाख्त परेड करवाई है. बदमाश जिस तरह बाजार से आए और भागकर गए थे, उसको देखते हुए बाजार में शिनाख्त परेड करवाई गई है, इससे अगर अपराधियों में भय पैदा होता है तो यह अच्छी बात है.'

Advertisement
Advertisement