कर्नाटक के बेल्लारी में भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय दलित नेता की हत्या कर दी गई. एक अज्ञात व्यक्ति ने हत्या की इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब वह नेता सड़क के किनारे स्थित भोजनालय पर मौजूद था.
बेल्लारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 35 वर्षीय बांदी रमेश बीजेपी के जिला एससी मोर्चा के अध्यक्ष थे. वह किसी काम से सड़क के किनारे बने एक भोजनालय पर गए थे.
तभी एक अज्ञात हमलावर ने उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. उसने बांदी पर इतने वार किए कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.
पंचनामे की कार्रवाई के बाद बांदी रमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रमेश की हत्या का कारण आपसी रंजिश जान पडता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.