scorecardresearch
 

कर्नाटकः भाजपा के दलित नेता की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

कर्नाटक के बेल्लारी में भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय दलित नेता की हत्या कर दी गई. एक अज्ञात व्यक्ति ने हत्या की इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब वह नेता सड़क के किनारे स्थित भोजनालय पर मौजूद था.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

कर्नाटक के बेल्लारी में भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय दलित नेता की हत्या कर दी गई. एक अज्ञात व्यक्ति ने हत्या की इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब वह नेता सड़क के किनारे स्थित भोजनालय पर मौजूद था.

बेल्लारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 35 वर्षीय बांदी रमेश बीजेपी के जिला एससी मोर्चा के अध्यक्ष थे. वह किसी काम से सड़क के किनारे बने एक भोजनालय पर गए थे.

तभी एक अज्ञात हमलावर ने उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. उसने बांदी पर इतने वार किए कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.

पंचनामे की कार्रवाई के बाद बांदी रमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रमेश की हत्या का कारण आपसी रंजिश जान पडता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement