बंगलुरु में एक शख्स ने पांचवी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बंगलुरु की एक रिहायशी इलाके की है. जहां 53 वर्षीय जयराम ने अपनी बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर से कूदकर खुदकुशी कर ली. जमीन पर गिरते ही जय राम की मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया.
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान जयराम के रूप में की गई है. वह आयकर विभाग में चौथी श्रेणी का कर्मचारी था. पंचनामे की कार्रवाई के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
हालांकि, अभी तक उसके सुसाइड करने की वजह साफ नहीं हो पाई है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अब आगे की छानबीन की जा रही है.