देश की आईटी राजधानी कहे जाने वाले बेंगलुरु शहर में अब विदेशी भी चेन
स्नेचिंग करने लगे हैं. इस तरह का एक मामला शुक्रवार को सामने आया, जब एक
विदेशी छात्र चेन स्नेचिंग में नाकाम हो गया. और लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस
के हवाले कर दिया.
सूड़ान का रहने वाला मौहम्मद हामिद बेंगलुरु के एक प्राइवेट कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहा है. वह अपने साथियों के साथ कम्मानाहल्ली इलाके में रहता है. आज सुबह उसे लोगों ने तब धर दबोचा जब वह नीलामंगाला रोड़ पर चेन स्नेचिंग की कोशिश में नाकाम हो गया.
लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक वह नशे की हालत में था. वह पुलिस को यह भी नहीं बता पाया कि वह अपने कमरे से यहां बीस किमी दूर क्या करने आया था. उसके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज न होने की वजह से पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया.
अब पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि उस छात्र के पास वैध वीजा है या नहीं. पुलिस क्षेत्रीय विदेशी पंजीकरण कार्यालय (FRRO) और उसके कॉलेज से भी उसके बारे में पूछताछ कर रही है. यदि उसके दस्तावेजों में कोई कमी पाई गई तो उसे वापस सूड़ान भेजने की कार्रवाई की जाएगी.