मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने चोर के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक प्रोफेसर के पेन ने तीनों चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस ने इन चोरों से पांच चोरियों में चुराई गई बाइक, स्कूटी, लैपटॉप समेत करीब तीन लाख रुपये की चोरी का माल बरामद किया है.
पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग समेत तीन शातिर चोर शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह के तार महाराष्ट्र से भी जुड़े हो सकते हैं. इनके पास से एक एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ है जो महाराष्ट्र का है जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि इन चोरों ने महाराष्ट्र में भी चोरी की है, जिसकी जांच की जा रही है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, बैतूल के उपनगरीय बैतूलगंज इलाके में पिछले जनवरी से जून तक कई चोरी की वारदातें हुई थीं. जिसके बाद पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई थी. पुलिस को इस चोरी के पीछे कुछ आदतन बदमाशों पर शक था. इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी विशाल कुमरे, संजय परते और उमेश कुमरे को गिरफ्तार कर लिया. इनके साथ एक नाबालिग को भी आरोपी बनाया गया है.
खास बात यह है कि चोरी का खुलासा उस पैन से हुआ, जिसे आरोपियों ने बैतूल के जेएच कॉलेज के प्रोफेसर डीआर खातरकर के घर से लैपटॉप के साथ चुराया था. जब पुलिस ने संदेह के आधार पर चोरों की तलाशी शुरू की तो उनके पास यह पैन बरामद हो गया.
जब पुलिस ने इसकी प्रोफेसर से तस्दीक कराई तो उन्होंने अपना पैन पहचान लिया. बस यही पैन, चोरों की चोरी की गवाही दे गया. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
गंज थाना के टीआई सुरेश सोलंकी का कहना है कि इन आरोपियों को 3 लाख के माल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से महाराष्ट्र का एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ है जिसकी सूचना महाराष्ट्र पुलिस को भेज दी गई है. पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह ने महाराष्ट्र में भी चोरी की है और उसका खुलासा पूछताछ के बाद हो सकता है. जिसके बाद महाराष्ट्र के कटोल थाने की पुलिस भी बैतूल पहुंची है. जिसके बाद से पुलिस पूरी मामले की गहराई से जांच कर रही है.