26 जनवरी से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों को लेकर पटना पुलिस ने मंगलवार सुबह तड़के 3 बजे बेउर जेल में छापेमारी की. पटना के एसएसपी मनु महाराज छापेमारी टीम की अगुवाई कर रहे थे. इस दौरान पूर्वी पटना की एसपी सयाली धूरत भी उनके साथ मौजूद रही.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 घंटे चली इस छापेमारी अभियान में एसएसपी ने जेल के अंदर से 6 मोबाइल फोन बरामद किए. साथ ही टीम ने कैदियों की बैरकों से चाकू, डंडे आदि हथियार भी बरामद किए. गौरतलब है कि बेउर जेल में बंद खूंखार अपराधियों के वार्ड में भी गहन छापेमारी की गई.
इस दौरान खूंखार नक्सली अजय कानू, दानापुर का अपराधी रीतलाल यादव, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधायक और मोकामा का आतंक कहे जाने वाले अनंत सिंह तथा 2013 में पटना के गांधी मैदान बम धमाके के आरोपी आतंकवादियों के सेल में भी छापेमारी की गई.
इन कुख्यात अपराधियों के वार्ड में छापेमारी की कमान खुद पटना के एसएसपी मनु महाराज और एसपी (पूर्वी पटना) सयाली धूरत ने संभाल रखी थी. बता दें कि कुख्यात नक्सली अजय कानू की बैरक से पुलिस को एक लाल रंग की डायरी मिली है, जिसमें लोगों से मांगी गई लेवी का जिक्र है. फिलहाल एसएसपी के निर्देश के बाद मामले की जांच की जा रही है.