उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में संजय नगर क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के बेटे ने कथित तौर पर एक कांग्रेसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद कथित हत्यारा अपने साथियों के साथ फरार हो गया, लेकिन लोगों ने आरोपी के पिता को पकडकर जमकर पीटा और अधमरा कर दिया.
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत हो रही थी और इसी दौरान हत्या हो गई. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि संजय नगर में लग रहे सब्जी बाज़ार के लिए गठित बाजार कमेटी को लेकर दो पक्षों के बीच पंचायत हो रही थी. इस कमेटी से कुछ दिन पहले हटाए गए भाजपा के पूर्व पार्षद सुभाष विश्वास ने कमेटी के चार लाख रुपये जमा नहीं किए थे और इसी को लेकर पंचायत रखी गई थी. पंचायत में कांग्रेस नेता डॉ नीरज बडोई भी शामिल थे.
इस पंचायत के बाद जब सब लोग जाने लगे तो विश्वास के बेटे संजू ने कथित तौर पर कांग्रेस नेता डॉ नीरज के सिर से तमंचा सटा कर गोली मार दी, जिससे नीरज की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी साथियों के साथ मौके से फरार हो गया, लेकिन गुस्साए लोगों ने आरोपी के पिता को पकड़ लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इसके बाद आरोपी के पिता को लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. घटना से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है.