पंजाब के बठिंडा में आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी हरविंदर सिंह उर्फ हिंडा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हरविंदर सिंह बठिंडा के गिल कलां से परिषद चुनाव के उम्मीदवर थे. हरविंदर के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने जिला परिषद चुनाव रद्द कराने की मांग की है.
बताया जा रहा है रविवार को कि तीन युवकों ने 40 वर्षीय हरविंदर सिंह की हत्या उनके घर पर ही कर दी थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस को हरविंदर सिंह के बेड के पास से शराब की एक बोतल बरामद हुई है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि हरविंदर रविवार रात तीन लोगों के साथ कार में कहीं गए थे. वो सभी लोग देर रात घर लौटे. चारों ने शराब पी हुई थी.
उन्होंने बताया कि पहले तीनों युवक हरविंदर को घर छोड़कर चले गए थे, लेकिन रात 11 बजे वो लोग दोबारा वापस आए. फिर चारों ने मिलकर दोबारा शराब पी. सोमवार को हरविंदर का शव खून से लथपथ हालत में बेड पर पड़ा मिला. पुलिस ने मामले में तीनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इन तीनों पर कथित तौर पर हत्या का आरोप है.
उधर, इस वारदात से गुस्साए आम आदमी पार्टी के नेताओं और ग्रामीणों ने बठिंडा-बरनाला नेशनल हाईवे पर धरना दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हरविंदर की हत्या के तीनों आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.
Brutal murder of Zila Parishad, Gill Kalan @AAPPunjab candidate Harwinder Singh hinda shows complete situation of lawlessness in the @capt_amarinder govt rule. Aap volunteers voice of commoners can't be decimated with such evil acts. pic.twitter.com/BC2uvl6qQB
— Adv Harpal Singh Cheema (@HarpalCheemaMLA) September 10, 2018
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. आप नेता ने कहा कि हिंडा की हत्या अमरिंदर सरकार में कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति को दर्शाता है.