राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक मां बेटे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. महिला और उसके बच्चे की लाश एक पानी के हौज से बरामद की गई. हालांकि अभी तक दोनों की मौत के कारणों का साफ पता नहीं चल पाया है.
मामला भीमगंज थाना इलाके का है. यहां शुक्रवार की सुबह लोगों ने पानी के एक हौज में एक महिला और छोटे बच्चे की लाश तैरते हुए देखी. सुचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव पानी से निकाले. जिनकी पहचान 30 वर्षीय जिया और उसके दस दिन के बेटे के रूम में हुई.
पुलिस ने बताया कि जिया और उसके दस दिन के बेटे का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर पानी में तैरता हुआ मिला है. जिया तड़के घर से घूमने के लिए निकली थी. लेकिन उसकी मौते की वजह का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
-इनपुट भाषा