scorecardresearch
 

हरियाणाः जिम में पूर्व छात्र नेता की गोली मारकर हत्या

हरियाणा के भिवानी में अज्ञात हमलावरों ने एक पूर्व छात्र नेता की गोलीमार कर हत्या कर दी. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह कसरत करने के लिए एक जिम में आया हुआ था. मृतक अब एक स्कूल में अध्यापक के रूप में काम करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

हरियाणा के भिवानी में अज्ञात हमलावरों ने एक पूर्व छात्र नेता की गोलीमार कर हत्या कर दी. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह कसरत करने के लिए एक जिम में आया हुआ था. मृतक अब एक स्कूल में अध्यापक के रूप में काम करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात भिवानी के महम रोड़ की है. जहां पूर्व छात्र नेता नरेंद्र उर्फ बंटी कसरत करने आता था. बुधवार को भी वह जिम में कसरत कर रहा था. तभी अचानक चार युवकों ने वहां पहुंचकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. नरेंद्र ने इस दौरान भागकर जान बचाने की कोशिश भी की.

लेकिन वह गोली लगने से घायल हो गया. उसके दूसरे साथी फौरन उसे लेकर पास के एक निजी अस्पताल में पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. लेकिन तब तक आरोपी लापता हो चुके थे.

Advertisement

पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद नरेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि नरेंद्र एक स्कूल में अध्यापक के पद पर तैनात था. पहले किसी मामले में उसका नाम आया था लेकिन कोर्ट से वह बरी हो गया था.

डीएसपी संजय बिश्रनोई ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक नरेंद्र के पिता की हालत भी खराब हो गई. उन्हें भी उसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement
Advertisement