scorecardresearch
 

MP: बच्चियों से दुष्कर्म का आरोपी प्यारे मियां श्रीनगर से लाया गया भोपाल

प्यारे मियां से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस प्यारे मियां से ये जानने की कोशिश में है कि वो कब से अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहा था. इसके साथ ही पुलिस प्यारे मियां के विदेशों में संबंधों को तलाशने में जुटी है.

Advertisement
X
प्यारे मियां को भोपाल लेकर पहुंची पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
प्यारे मियां को भोपाल लेकर पहुंची पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

  • बच्चियों ने लगाया था रेप का आरोप
  • श्रीनगर से पकड़ा गया था प्यारे मियां

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के चाइल्ड सेक्स रैक्ट के मुख्य अभियुक्त प्यारे मियां को पुलिस श्रीनगर से भोपाल ले आई है. जानकारी के मुताबिक प्यारे मियां को श्रीनगर से फ्लाइट के जरिए भोपाल लाया गया है.

प्यारे मियां से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस प्यारे मियां से ये जानने की कोशिश में है कि वो कब से अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहा था. इसके साथ ही पुलिस प्यारे मियां के विदेशों में संबंधों को तलाशने में जुटी है. पुलिस ये भी पता करने में लगी है कि प्यारे मियां के भोपाल से श्रीनगर तक पहुंचने में किन-किन लोगों ने मदद की है.

बता दें कि प्यारे मियां चाइल्ड सेक्स रैकेट का आरोपी है. मामले का खुलासा होने के बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिस ने प्यारे मियां पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. जानकारी के मुताबिक अब तक 6 नाबालिग लड़कियों ने प्यारे मियां पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस प्यारे मियां की अवैध संपत्ति को जमींदोज भी कर चुकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पत्रकार प्यारे मियां को लेकर अहम खुलासे, लड़कियों के साथ करता था विदेश की सैर

क्या है मामला?

बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अखबार चलाने की आड़ में नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का मामला सामने आया था. इस मामले में एक पत्रकार प्यारे मियां पर नाबालिग लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस केस के सामने आने के बाद से प्यारे मियां भोपाल से फरार हो गया था.

हालांकि अब प्यारे मियां को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा इस मामले में पुलिस ने अब तक चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें प्यारे मियां की सेक्रेटरी, ड्राइवर, उनका एक सहयोगी और पीड़िता में से एक की दादी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: गिरफ्त में आया बच्चियों से दुष्कर्म का आरोपी प्यारे मियां, श्रीनगर से पकड़ा गया

प्यारे मियां के खिलाफ रेप और पोक्सो कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. इस केस में प्यारे मियां के अलावा उसके 21 साल के सचिव का भी नाम है. सचिव पर लड़कियों को जाल में फंसाने का आरोप है. इस मामले में अब तक 7 नाबालिग लड़कियों ने प्यारे मियां के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है.

Advertisement
Advertisement