इस केस के सामने आने के बाद प्यारे मियां फरार है, भोपाल पुलिस ने उसपर 30 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. सोमवार को पुलिस ने प्यारे मियां के खिलाफ रेप केस और पोक्सो कानून की अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इस केस में प्यारे मियां के अलावा उसके 21 साल के सचिव का भी नाम है. सचिव पर लड़कियों को जाल में फंसाने का आरोप है.
पढ़ें- भोपाल: प्यारे मियां की संपत्ति पर चला बुल्डोजर, नाबालिग लड़कियों से बलात्कार का है आरोप
अबतक 7 नाबालिग लड़कियां कर चुकी हैं शिकायत
अबतक 7 नाबालिग लड़कियों ने प्यारे मियां के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है. पुलिस का आरोप है कि प्यारे मियां भोपाल में चाइल्ड सेक्स रैकेट चलाया करता था. पुलिस ने प्यारे मियां के गुनाहों को विस्तार से बताते हुए कहा, "इनमें ज्यादातर नाबालिग लड़कियां गरीब परिवारों से थी. प्यारे मियां इनके खर्चे पूरा करने और शादी का खर्च देने का वादा करता था, वो लड़कियों को इस बात के लिए मजबूर करता था कि वो उसे अब्बू कहे."
मान्यता प्राप्त पत्रकार था प्यारे मियां, सरकारी बंगला भी था आवंटित
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान इस मामले में खुद दिलचस्पी ले रहे हैं. उनके निर्देश पर जिला कलेक्टर ने प्यारे मियां के अखबार का पंजीकरण रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बतौर पत्रकार प्यारे मियां की सरकारी मान्यता रद्द कर दी गई है, अब पुलिस ने उसे आवंटित सरकारी बंगला को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पढ़ें- लॉकडाउन: पुलिस ने सीज की बाइक तो शख्स ने खुद को लगा ली आग
प्यारे मियां के शादी हॉल पर चला बुलडोजर
भोपाल नगर निगम ने सोमवार शाम को प्यारे मियां का एक शादी हॉल गिरा दिया. नगर निगम के मुताबिक इसे बिना इजाजत के बनवाया गया था. प्यारे मियां की दूसरी संपत्तियों को लेकर भी नगर निगम ने उसे नोटिस भेजा है.
बता दें कि शनिवार-रविवार की रात को एमपी की राजधानी भोपाल में नशे की हालत में 5 नाबालिग लड़कियां पुलिस को मिली थी. इनसे पूछताछ करने पर इन्होंने प्यारे मियां पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.