scorecardresearch
 

दादरी कांड: मंदिर के पुजारी ने किया बड़ा खुलासा

ग्रेटर नोएडा के दादरी में अफवाह की वजह से एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसकी जांच कर रही पुलिस ने बताया कि स्थानीय मंदिर द्वारा पीड़ित परिवार के गौमांस के सेवन से संबंधित घोषणा के बाद ये घटना घटी है. इस मामले में मंदिर के पुजारी और दो युवक 'बड़ी कड़ी' हैं.

Advertisement
X
दादरी कांड में मंदिर के पुजारी और दो युवक 'बड़ी कड़ी' हैं.
दादरी कांड में मंदिर के पुजारी और दो युवक 'बड़ी कड़ी' हैं.

ग्रेटर नोएडा के दादरी में अफवाह की वजह से एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसकी जांच कर रही पुलिस ने बताया कि स्थानीय मंदिर द्वारा पीड़ित परिवार के गौमांस के सेवन से संबंधित घोषणा के बाद ये घटना घटी है. इस मामले में मंदिर के पुजारी और दो युवक 'बड़ी कड़ी' हैं.

मंदिर के पुजारी सुखदेव दास आचार्य ने खुलासा किया है कि घटना की रात में दो लोग जबरदस्ती मंदिर में घुस आए. उन्होंने डरा-धमका कर जबरन उनसे गौमांस से संबंधित घोषणा करवाई. वह उन लोगों को शक्ल से पहचानते हैं, लेकिन नाम नहीं जानते.

Advertisement

देखें पुजारी का वीडियो

 
पुलिस ने दावा किया है कि इस सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में गौमांस का कोई उल्लेख नहीं है. हमलावरों ने सिर्फ गो हत्या का आरोप लगाया था. प्राथमिकी में 10 लोगों को आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है, जबकि 100 से अधिक अज्ञात लोगों का नाम भी है.

पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पुजारी और दो युवक इस केस में बड़ी कड़ी साबित हो सकते हैं. आगे की जांच में ठीक-ठीक घटनाक्रम का पता चलेगा कि ये सब कैसे हुआ. सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो गई है. बिसरख में हालात नियंत्रण में है. शांति समिति सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने का प्रयास कर रही है. वहीं, डीजीपी ने कहा है कि इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट दो दिनों के अंदर आ जाएगी.

IPC की इन धाराओं के तहत दर्ज है केस

धारा 147- दंगा के लिए दंड
धारा 148- दंगा, खतरनाक हथियारों से लैस
धारा 149- गैर कानूनी सभा
धारा 302- हत्या
धारा 307- हत्या का प्रयास
धारा 458- घर में अनाधिकार प्रवेश
धारा 504- शांति भंग करने की मंशा से जानबूझकर अपमानित करना

Advertisement
Advertisement