scorecardresearch
 

नार्को टेस्ट से पहले आफताब के खिलाफ हर सबूत तलाशने में जुटी पुलिस, जानें श्रद्धा मर्डर केस के बड़े अपडेट्स

शातिर आफताब की असलियत जानने के लिए ही पुलिस ने अब नार्को टेस्ट की भी तैयारी है. इस बीच दिल्ली में श्रद्धा के सिर की तलाश में तालाब खाली कराया जा रहा है तो वहीं मुंबई में आफताब के परिवार को पुलिस ढूंढ रही है.

Advertisement
X
कातिल आफताब के खिलाफ सबूत तलाश रही पुलिस
कातिल आफताब के खिलाफ सबूत तलाश रही पुलिस

श्रद्धा हत्याकांड को लेकर हिन्दुस्तान सकते में है. पूरा देश जानना चाहता है कि इस मर्डर मिस्ट्री का सच क्या है. अब सारी उम्मीदें दिल्ली पुलिस की जांच पर टिकी हैं. दिल्ली पुलिस श्रद्धा हत्याकांड की तह तक जाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. हर सूत्र खंगाले जा रहे हैं. तमाम जगहों पर पड़ताल की जा रही है. जहां पड़ताल हो चुकी है, वहां दोबारा जांच की जा रही है. फोरेंसिक एक्सपर्ट भी हत्या की साजिश को बेनकाब करने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं. इस बीच सबसे अहम सवाल है कि 35 टुकड़े करने का गुनाह कबूलने वाला आफताब कितना सच बोल रहा है और कितना झूठ. 

Advertisement

इस शातिर की असलियत जानने के लिए ही अब नार्को टेस्ट की भी तैयारी है. पुलिस नार्को टेस्ट से पहले गुनहगार के खिलाफ हर सबूत तलाशने की पुरजोर कोशिश कर रही है. इस कड़ी में दिल्ली में श्रद्धा के सिर की तलाश में तालाब खाली कराया जा रहा है तो वहीं मुंबई में आफताब के परिवार को पुलिस ढूंढ रही है. वहीं श्रद्धा और आफताब के करीबियों से भी पुलिस ने पूछताछ की, ताकि कोई सुराग मिले. अब तक 7 ऐसे चेहरे आए हैं जो तफ्तीश के लिए बेहद अहम हैं. उन 7 चेहरों के बयान पुलिस की जांच को मुकाम तक पहुंचा सकते हैं. 

श्रद्धा की हत्या के बाद वसई से मंगाए थे 37 सामान 

मुंबई के मूवर्स एंड पैकर्स से जुड़े गोविंद यादव ने दिल्ली और मुंबई पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी दी. उसने बताया कि 5 जून, 2022 को आफताब का सामान मुंबई के वसई से दिल्ली शिफ्ट किया गया था. जो सामान आफताब ने शिफ्ट करवाया था, उसमें कुल 37 आइटम थे. आफ़ताब के नाम की ही रसीद काटी गई थी. यानि ये सामान श्रद्धा की मर्डर के बाद मंगाया गया था. कारण, आऱोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने 18 मई 2022 को श्रद्धा का मर्डर कर दिया था.

Advertisement

दिल्ली में तालाब खाली करा रही पुलिस

दिल्ली पुलिस को इस हत्याकांड में बड़ा इनपुट मिला है. जिसके आधार पर पुलिस छतरपुर एनक्लेव स्थित तालाब को खाली कराने में जुटी है. पुलिस को जानकारी मिली है कि इसी तालाब में कातिल आफताब ने श्रद्धा का सिर फेंका था. पुलिस नगर निगम की टीम के साथ श्रद्धा के सिर की तलाश में जुटी है. माना जा रहा है कि अगर यहां से पुलिस को सिर मिल जाता है तो इस केस का खुलासा होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. हालांकि पुलिस के लिए हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी अभी बड़ी चुनौती बना हुआ है.

जल्द नार्को टेस्ट करा सकती है पुलिस

बताया जा रहा है कि जल्द से जल्द पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट करा सकती है. पुलिस ने इसके लिए FSL टीम से भी अनुरोध किया है. माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस सोमवार को आफताब को नार्को के लिए CFSL ले जा सकती है. आफताब से नार्को टेस्ट के दौरान जो सवाल पूछे जाने हैं, उसकी तैयारी भी दिल्ली पुलिस ने कर ली है. दरअसल, आफताब की पुलिस हिरासत का समय मंगलवार को खत्म हो रहा है. ऐसे में पुलिस जल्दी से जल्दी नार्को टेस्ट कराना चाहती है. दिल्ली के रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में परीक्षण सोमवार को होने की संभावना है. नार्को टेस्ट में पूछे जाने वाले सवाल भी दिल्ली पुलिस ने तैयार कर लिए हैं. यह नार्को टेस्ट की शुरुआत होगी क्योंकि, तीन भाग वाले नार्को टेस्ट से पहले कई टेस्ट होते हैं, जिन्हें करने की जरूरत होती है. 

Advertisement

जंगल से मिली हड्डियों पर धारदार हथियार के निशान

बता दें कि पुलिस को महरौली के जंगल से अलग-अलग किस्म की हड्डियों के टुकड़े मिल चुके हैं. जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. हालांकि अभी इनकी रिपोर्ट आनी बाकि है ये श्रद्धा की ही हड्डियां हैं. लेकिन फोरेंसिक टीम ने बताया है कि इन हड्डियों में एक फेमर बोन है, यानी वो हड्डी जिसे हम आम बोलचाल की भाषा में जांघ की हड्डी या थाई बोन कहते हैं. वहीं जंगल से रेडियस उलना, पाटेला और ऐसी कई और हड्डियां मिली हैं. रेडियस उलना यानी कलाई और कोहनी के बीच की हड्डी, इंसान की ये हड्डी काफी मजबूत होती है. पटेला असल में घुटने की हड्डी होती है, जिसे नी-कैप भी कहते हैं. खास बात ये भी है कि इन हड्डियों पर तेजधार हथियार से काटे जाने के भी निशान मिले हैं.

Advertisement
Advertisement