बिहार में 2021 के आखिरी दिन अगल-अलग 6 जिलों में 6 लोगों की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने कहीं गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है तो कही हत्या के बाद शव को तालाब में फेंक दिया है. सभी मामलों में पुलिस ने शव को जब्त कर जांच पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल, किसी भी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
पहली घटना औरंगाबाद के नबीनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव की है. यहां 20 वर्षीय युवक लवकुश कुमार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के वक्त मृतक टहलने के लिए बधार में निकला था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. ग्रामीण पुलिस राजेंद्र पासवान ने शव को कब्जे में लेने के बाद कहा कि अपराधियों की खोजबीन की जा रही है.
सीवान में मछली व्यवसायी की हत्या
सिवान में अपराधियों ने मछली व्यवसायी जगलाल शाह की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बसंतपुर थाना के कन्हौली गांव के नहर पर घटी है. जहां अपराधियों ने व्यापारी के सिर में गोली मारी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को शव को सड़कर रखकर सिवान मलमलिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिगत दो दिनों में लगातार बसंतपुर थाना इलाके में गोलीबारी की ये दूसरी वारदात है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
कटिहार में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
कटिहार जिले में पड़ोसी और अपने बेटों के बीच हुए झगड़े को सुलझाने गए बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के कांटाकोश रेलवे ढाला के पास की बताई जा रही है. मृतक योगेंद्र पासवान के बेटे पप्पू ने बताया कि पड़ोस के लड़कों के साथ झगड़ा हो रहा था. पिताजी उसे सुलझाने के लिए गए. इसी दौरान दूसरे पक्ष ने लाठी डंडे के साथ ईट पत्थर से कुचलकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
बाढ़ में महिला की हत्या
दूसरी ओर बाढ़ अनुमंडल के मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के इंदिरा नगर में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मृत महिला का नाम चेयरमैनी देवी बताया जा रहा है. शव पर चोट के निशान भी हैं. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं दूसरी ओर मोकामा थाना प्रभारी ने हत्या की घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण श्याम पासवान ने बताया कि महिला के शव को अपराधियों ने झाड़ियों में फेंक दिया था. जहां शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला.
मधेपुरा में युवक की हत्या
उधर, मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा थाना क्षेत्र में फुलौत पूर्वी पंचायत के रहने वाले धीरेंद्र कुमार की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी है. धीरेंद्र बीते 28 दिसंबर से अपने घर से गायब था. उसके बाद वो घर नहीं लौटा था. धीरेंद्र के पिता ने थाने में बेटे के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शुक्रवार को धीरेंद्र की लाश कुरनवा बहियार के एक पोखर से बरामद की गई है. पुलिस ने शव को जलकुंभी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा. मृतक के पिता ने बेटे की प्रेमिका पर फोन कर बुलाने और हत्या करवाने का आरोप लगाया है. मामले में फूलौत ओपी प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि महिला को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है.
पूर्णिया में महिला की पीट-पीटकर हत्या
वहीं पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वियापुर पंचायत के पिपरा गांव से एक महिला की हत्या की खबर सामने आई है. परिजनों का आरोप है कि महिला की पीट-पीटकर हत्या की गयी है. घटना के बारे में मृतका के पिता उमर अली ने बताया कि वे अपनी पुत्री फरीदा खातून की शादी 3 वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार पिपरा गांव निवासी मोहम्मद बदरुद्दीन पिता अब्दुल माजिद के साथ करवाया था. तब से लेकर अबतक मेरी बेटी को टार्चर कर दहेज की मांग की जा रही थी. पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या ससुराल वालों ने की है.
भागलपुर में ई रिक्शा चालक का गला रेता, हालत गंभीर
भागलपुर जिले में लूट के दौरान अपराधियों ने ई रिक्शा चालक का गला काट दिया है. घटना के बाद आनन-फानन में रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के जीरो माइल की बताई जा रही है. घायल ई- रिक्शा चालक ने बताया कि वह जीरो माइल के पास खड़ा था. तभी दो अपराधियों ने लूट के इरादे से उस पर हमला कर दिया. घटना के बाद पीड़ित रिक्शा चालक वकील कुमार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.