scorecardresearch
 

बिहार: बाढ़ पुलिस ने NTPC ठेकेदार और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया

बिहार के बाढ़ में पुलिस ने एनटीपीसी के एक ठेकेदार को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक विदेशी बंदूक और एक राइफल मिली थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ़ में पुलिस ने एनटीपीसी के एक ठेकेदार को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ठेकेदार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक, ठेकेदार के दो सहयोगियों को गुलाबबाग इलाके में एक विदेशी बंदूक और एक राइफल के साथ हिरासत में लिया गया था. यह घटना माघी पूर्णिमा के दौरान मंगलवार की है.

दोनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि ये दोनों ठेकेदार लल्लू मुखिया के सहयोगी हैं. इन दोनों बंदूकों का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था. इस तरह वो बिना रिन्यूअल कराए ही हथियार के साथ सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.

एएसपी लिपि सिंह ने हिरासत में लिए गए इन दोनों लोगों से पूछताछ के बाद ठेकेदार करमवीर यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पकड़े गए ठेकेदार ने पुलिस पर बिना आरोप के ही गिरफ्तार करने और परेशान करने की नीयत से जेल भेजने का आरोप लगाया है.

Advertisement

एएसपी लिपि सिंह ने कहा कि माघी पूर्ण‍िमा के मेले में पुलिस गश्त के दौरान दो शख्स गिरफ्तार किए गए. इन्होंने शराब पी रखी थी और हथियार के साथ घूम रहे थे. इनमें एक शख्स देवानंद यादव साल 2013 में सीआरपीएफ का भगोड़ा है. उसके कब्जे से 315 बोर की एक रायफल मिली. दूसरे शख्स श्यामनाथ राय के पास से एक विदेशी रायफल बरामद की गई. इस रायफल का लाइसेंस विजय सिंह यादव के नाम से है. विजय सिंह यादव लल्लू मुखि‍या का भाई बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement