scorecardresearch
 

बिहारः बेगूसराय में एके-47 के साथ चार हथियार तस्कर गिरफ्तार

बिहार में हथियार तस्कर गिरोह का सरगना प्रभाकर कुमार उर्फ मोनू सिंह नक्सलियों को एके-47 बेचने के फिराक में था. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल और AK47 के दर्जनभर कारतूस भी बरामद किए हैं.

Advertisement
X
गिरोह का सरगना प्रभाकर कुमार उर्फ मोनू सिंह भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया (फोटो- रोहित)
गिरोह का सरगना प्रभाकर कुमार उर्फ मोनू सिंह भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया (फोटो- रोहित)

Advertisement

बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी मिली, जब एके-47 के साथ बेगूसराय में चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी के मुताबिक यह सभी हथियार तस्कर गिरोह का सरगना प्रभाकर कुमार उर्फ मोनू सिंह नक्सलियों को एके-47 बेचने के फिराक में था. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल और AK47 के दर्जनभर कारतूस भी बरामद किए हैं.

जानकारी के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को इस बात की खुफिया जानकारी मिली थी कि मोनू सिंह AK-47 नक्सलियों को बेचने वाला है. इसी क्रम में उसके साथ हथियार का सौदा करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की टीम नक्सली बन कर बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहमा गांव पहुंचे जहां पर मोनू सिंह का ठिकाना था.

हथियार खरीदने के बातचीत के दौरान मोनू सिंह ने एके-47 स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को दिखाया और इसी दौरान उसे उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस को इस बात की खुफिया जानकारी मिली थी कि मोनू सिंह हथियार सप्लाई करने का काम करता है और इसी को लेकर छापेमारी की गई है.

सूत्रों के मुताबिक, मोनू सिंह ने यह बात को कबूल की है कि उसके पास 3 एक-47 हथियार थे जिसमें से वह एक स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को दिखाने के लिए लाया था. मोनू सिंह के निशानदेही पर पुलिस इलाके के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और बाकी दो एके-47 की तलाश की जा रही है.

गौरतलब है, हाल ही में मुंगेर जिले में बिहार पुलिस ने 20 AK-47 हथियार बरामद किए थे जो कि मध्य प्रदेश के जबलपुर आर्म्स डिपो से चुराए गए थे. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि जबलपुर आर्म्स डिपो से पिछले 2012 से अब तक 60 से 70 AK47 हथियार चुराए गए और उन्हें मुंगेर लाया गया था ताकि नक्सलियों और अपराधियों को मुहैया करवाने के लिए लाया गया था.

जबलपुर से चुराए गए एके-47 में से बिहार पुलिस ने 20 तो बरामद कर लिया है लेकिन बाकी बचे एके-47 तलाश जारी है. फिलहाल, बेगूसराय में बरामद एके-47 को लेकर पुलिस तफ्तीश कर रही है कि क्या इसके तार मुंगेर से जुड़े हुए हैं?

Advertisement

Advertisement
Advertisement