बिहार के बेगूसराय में कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े एक होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. विवाद की वजह सलाद बताया जा रहा है. पहले बदमाशों ने होटल मालिक को जमकर पीटा बाद में गोली मार कर फरार हो गए.
मामला बेगूसराय के बरौनी जंक्शन का है. रतीश कुमार मधु में ललिल नारायण रेलवे मार्केट में सागर सम्राट होटल के नाम से खाने का ढ़ाबा चलाता है. कुछ लोग उसके पास खाना पार्सल कराने आए थे. इसी दौरान सलाद में नींबू न दिए जाने को लेकर विवाद हो गया.
खाना लेने आए लोगों ने इसी बात पर होटल मालिक रतीश की जमकर पिटाई की और फिर उसे गोली मारकर मौके से फरार हो गए. मार्केट में गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने से रतीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन तब तक हत्यारे बहुत दूर निकल चुके थे. जीआरपी थाने के प्रभारी जर्नादन सिंह ने बताया कि विजय कुमार समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. रतीश की लाश को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. हादसे के बाद पूरी मार्केट में दहशत का माहौल है.