बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ बदमाशों ने दो सगे भाईयों को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. हत्यारों ने दोनों की लाशें अलग-अलग स्थानों पर फेंक दी. दोनों मृतक भाई रसूलपुर के मुखिय़ा के बेटे थे. इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में तनाव फैल गया और गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए.
वारदात बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र की है. जहां रसलपुर के मुखिया सीताराम महतो के दो बेटे जितेंद्र कुमार और राम लाल महतो को मंगलवार की रात मोबाइल से फोन करके किसी ने घर के बाहर बुलाया और उसके बाद सुबह दोनों के शव अलग-अलग जगहों से बरामद किए गए.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. डबल मर्डर की ख़बर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. इस घटना के बाद पूरे पंचायत क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया. गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए.
दरअसल, बदमाशों ने दोनों भाईयों की हत्या पत्थर से कुचलकर की है. दोनों के शव को बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुए. एक लड़के का शव तेघड़ा थाना के रामपुर स्कूल के पास पाया गया है, वहीं दूसरे बेटे का शव खौदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर इलाके में पाया गया.
बताया जा रहा है कि लाशों को ठिकाने लगा रहे, तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से अभी बच रही है. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मिलने के बाद सड़क पर जाम लगा दिया और बदमाशों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करने लगे.
थाना भगवानपुर के प्रभारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, बहुत जल्द बाकी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है और लोग प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी कर रहे हैं.
पुलिस ने किसी तरह स्थानीय लोगों को समझाकर बुझाकर शव अपने कब्जे में लिए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस सूत्रों की मानें, तो अपराधियों ने इस घटना को बहुत ही क्रूर तरीके से अंजाम दिया है. हत्या के पीछे कोई न कोई बड़ा कारण सामने आ सकता है. फिलहाल, पुलिस मामले छानबीन कर रही है.