बेगूसराय के मुफसिल थाना के एधु गांव में 23 अक्टूबर की देर रात दुकान खाली करने की बात कहने पर दबंग किरायेदार ने मकान मालिक सुनील कुमार ठाकुर उर्फ सोनू की गोली मार हत्या कर दी. हत्या के सात दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. दूसरी ओर आरोपी द्वारा धमकी देने की बात भी कही है.
जहां सोनू की बेटी अपने पिता की हत्या करने वाले को फांसी देने की मांग कर रही है, वहीं मृतक की पत्नी सोनी कुमारी ने कहा है कि हत्या करने वाले को यदि जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो खुद भी अपनी जान दे देगी.
सोनी ने कहा कि मेरी आंखों के सामने पति के हत्यारे हत्या कर भाग गए और वह कुछ नहीं कर सकी.
मृतक सुनील कुमार ठाकुर उर्फ सोनू के पास पांच कट्ठा जमीन है, जिस पर एक साल से आरोपी विकास अपने भाई सुभाष कुमार के साथ गोदाम बना कर गिटृी और बालू की दुकान चला रहा था.
सोनू ने हाल के दिनों में उससे किराया बढ़ाने को कहा, लेकिन विकास ने किराया बढ़ाने से इनकार कर दिया. ऐसे में सोने ने विकास को अपनी जमीन दिसंबर तक खाली करने को कह दिया.
इस बात से नाराज विकास, अपने भाई सुभाष, सहयोगी मकसूदन, अजीत कुमार व राजीव कुमार के साथ 23 अक्टूबर की रात उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और सोनू के घर से बाहर निकलते ही उसकी गोलीमार कर हत्या कर दी और फरार हो गया.
मृतक सोनू अपने घर के पास ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट का बिजनेस करता था.
परिजनों का यह भी आरोप है कि विकास दरअसल, दंबग किस्म का व्यक्ति है और वह सोनी की जमीन को अपने नाम करना चाहता है. सोनू अकेला भाई था और इस कारण विकास और उसके साथ उस पर हावी हो रहे थे.
इस मामले में बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि दुकान खाली कराने को लेकर विवाद में हत्या हुई है और एक और जमीन विवाद की बात सामने आई है. एएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जो गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. जल्द ही आरोपी को पुलिस पकड़ कर मामले का खुलासा करेगी.