scorecardresearch
 

बिहारः पहले काटे CCTV के तार, फिर एटीएम से लूटे 21 लाख

लूट के इस घटना में अपराधियों ने गैस कटिंग मशीन का इस्तेमाल किया. जिसकी मदद से उन्होंने पहले एटीएम मशीन को काटा और वहां से 21 लाख लूट लिए.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है (सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

बिहार में अपराधियों को पुलिस का रत्ती भर भी खौफ नहीं है. भागलपुर में बदमाशों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती देते हुए एक एटीएम मशीन पर धावा बोला और वहां से 21 लाख रुपये लूट कर चलते बने.

घटना सोमवार रात की है जब भागलपुर के मुजाहिद पुर थाना अंतर्गत मीरजान्हत इलाके में बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम सेंटर पर लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट के इस घटना में अपराधियों ने गैस कटिंग मशीन का इस्तेमाल किया. जिसकी मदद से उन्होंने पहले एटीएम मशीन को काटा और वहां से 21 लाख लूट लिए.

इस पूरे वारदात की जानकारी भागलपुर पुलिस को मंगलवार की सुबह को मिली जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने गैस कटिंग मशीन से एटीएम को काटने से पहले एटीएम सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को काटा ताकि इस घटना की रिकॉर्डिंग ना हो सके हम.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी के तार काटने के बाद अपराधियों ने एटीएम सेंटर का शटर भी गिरा दिया ताकि एटीएम मशीन काटते हुए कोई उन्हें देखना है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम पर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने पास की ही हबीबपुर चौक पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर भी धावा बोला और वहां से भी पैसे लूटना चाहे मगर इसमें वह सफल नहीं हो पाए.

पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि ईटीएम पर लूट की इन दोनों वारदातों में एक ही गैंग शामिल है और इनकी शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement