scorecardresearch
 

बिहार: कैश वैन का ड्राइवर ही लूट का मास्टरमाइंड निकला

25 सितंबर की दोपहर बरौनी युनाईटेड बैंक बरौनी से आलापुर शाखा में 20 लाख रुपये कैश ट्रांस्फर किया जा रहा था. स्कॉर्पियो में कैश के अलाव एक बैंक का कैशियर और एक सुरक्षाकर्मी मौजूद था. बीच रास्ते में ही अपराधियों ने फायरिंग करके स्कॉर्पियो को रोका और कैश लूट कर चलते बने. दो बाईक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने इस लूट को अंजाम दिया था.

Advertisement
X
बेगूसराय वारदात
बेगूसराय वारदात

Advertisement

बिहार के बेगूसराय में कैश वैन लूट घटना के 36 घंटे बाद ही पुलिस ने लूटी गई 20 लाख की रकम में से 17 लाख 9 हजार रुपये बरामद कर लिए. पुलिस ने लूट में शामिल पांच लूटेरे को गिरफ्तार करते हुए लूटी गयी रकम और दो पिस्तौल, तीन कारतुस व तीन मोबाईल बरामद कर लिया है. पुलिस का आरोप है कि‍ लूटकांड का मास्टरमाइंड कैश वैन का ड्राइवर ही है. बैंक ने कैश ट्रांस्फर के लिए भाड़े पर स्कॉर्पियो लिया था.

25 सितंबर की दोपहर बरौनी युनाईटेड बैंक बरौनी से आलापुर शाखा में 20 लाख रूपये कैश ट्रांस्फर किया जा रहा था. स्कॉर्पियो में कैश के अलाव एक बैंक का कैशियर और एक सुरक्षाकर्मी मौजूद था. बीच रास्ते में ही अपराधियों ने फायरिंग करके स्कॉर्पियो को रोका और कैश लूट कर चलते बने. दो बाईक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने इस लूट को अंजाम दिया था.

Advertisement

पुलिस ने स्कॉर्पियो के चालक सौरभ कुमार के अलावा पिन्टू कुमार, सिन्टू कुमार, पंकज कुमार और बबलु कुमार को गिरफ्तार किया है. एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि चालक सौरभ कुमार ही पूरे लूट की घटना का मास्टर माइंड है. उसने अपने रिश्ते के भाई व उसके दोस्तों के साथ इस घटना को अंजाम दिलवाया था. पुलिस ने लूट में उपयोग की गयी बाईक को भी लावारिश अवस्था में बरामद कर लिया था. लूट के बाद लूटेरों ने रकम को गांव के बाहर एक बगीचे में बोरा में रख कर जलावन में छुपा दिया था. रकम को पुलिस ने उसे बरामद किया है. इस घटना में शामिल एक लूटेरा फरार है.

Advertisement
Advertisement