मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मीटिंग में गेम खेलने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने तीन आईपीएस अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. इसमें पटना के एसएसपी मनु महाराज और एसपी सिटी चंदन कुशवाहा और पंकज राज शामिल हैं.
पुलिस मुख्यालय ने मुख्यमंत्री की मीटिंग में गेम खेलने के मामले को काफी गंभीरता से लिया है. इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने तीनों संबंधित आईपीएस अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा है.
क्या था मामला
28 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पटना के एसएसपी मनु महाराज और दो एसपी सिटी मोबाइल देखने में व्यस्त थे. दरअसल इनमें कोई अपने फोन में कैंडी क्रश (गेम) खेल रहा था, तो कोई वॉट्सएप चेक कर रहा था.
'आज तक' के कैमरों ने अधिकारियों की इन हरकतों को रिकॉर्ड कर लिया. प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय के एडीजी एसके सिंघल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.