scorecardresearch
 

बिहार: साइबर क्राइम का शिकार बने DM, बैंक खाते से 24 लाख गायब

साइबर क्राइम के जरिए जो पैसे बैंक खाते से उड़ाए गए हैं, वह ट्रांजैक्शन चेक बुक के जरिए किया गया है. आला अधिकारियों ने बताया कि सीतामढ़ी प्रशासन ने हालांकि उस चेक बुक से एक भी चेक इश्यू नहीं किया है.

Advertisement
X
सीतामढ़ी जिला प्रशासन के बैंक खाते से 24 लाख गायब
सीतामढ़ी जिला प्रशासन के बैंक खाते से 24 लाख गायब

Advertisement

बिहार में साइबर अपराधियों ने एक आला अधिकारी को ही चूना लगा दिया है. साइबर क्राइम का शिकार बनने वाले हैं सीतामढ़ी जिले के DM. अपराधियों ने अधिकारी द्वारा संचालित जिला प्रशासन के एक बैंक खाते से 24 लाख रुपये उड़ा दिए.

पुलिस ने बताया SBI में खुले जिला प्रशासन के खाते से साइबर क्राइम के जरिए 24 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई है. हैरानी वाली बात यह है कि SBI की जिस शाखा को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया, वह जिला प्रशासन के भवन में ही स्थित है.

सीतामढ़ी प्रशासन को जैसे ही इस वारदात की खबर लगी बैंक कर्मियों समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सीतामढ़ी प्रशासन का एक बैंक खाता सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय स्थित एसबीआई बैंक में है.

पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम के जरिए जो पैसे बैंक खाते से उड़ाए गए हैं, वह ट्रांजैक्शन चेक बुक के जरिए किया गया है. आला अधिकारियों ने बताया कि सीतामढ़ी प्रशासन ने हालांकि उस चेक बुक से एक भी चेक इश्यू नहीं किया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सीतामढ़ी प्रशासन के बैंक खाते से यह रकम 17 से 22 जनवरी के बीच दिल्ली, चेन्नई और देश के कई अन्य हिस्सों से 24 लाख रुपये की यह रकम निकाली गई.

मामले की जानकारी मिलते ही सीतामढ़ी के DM राजीव रोशन ने बैंक पंहुचकर पुरे हालात का जायाजा लिया. उन्होंने बताया कि इस अवैध निकासी में बैंककर्मियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता.

साथ उन्होंने इस मामले में साइबर क्राइम करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का भी आदेश दिया है. दूसरी ओर बैंक अपनी भूल स्वीकार करते हुये जिला प्रशासन के खाते से गायब पैसों को वापस करने की बात कह रहा है.

Advertisement
Advertisement